बलिया घटना को लेकर पत्रकारों में उबाल

0
220
  • बलिया घटना को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

जानसठ: प्रेस क्लब जानसठ व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई है। बलिया में नकल माफियाओं के खिलाफ खबर लिखने पर तीन पत्रकारों को जेल भेजने के मामले को लेकर जानसठ प्रेस क्लब व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
जानसठ सभागार में एकत्रित हुए पत्रकार नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवनीत कंबोज के नेतृत्व में जानसठ के पत्रकार बुधवार सुबह सभागार पहुंचे तथा बैठक कर बलिया कांड की कडे़ शब्दों में निंदा की व इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के संरक्षक अशोक काकराना,उपाध्यक्ष मौहम्मद अहसान ने बताया कि बलिया कांड की निष्पक्ष जांच, संबंधित माफियाओ और अफसरों पर कार्रवाई पत्रकारों के उत्पीडन पर रोक लगाने, अख़बारों,चैनलों में कार्यरत पत्रकारों को शासन पर सूचिबद करने, प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करने, पत्रकार आयोग का गठन करने, पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर किसी भी मामले में जांच के बिना गिरफ्तारी न करने की मांगे रखी गई। इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक सोनू वर्मा, सुशील कुमार, इमान अली, निशांत कांबोज, भवन सिंह, यशवर्धन, नासिर, दिलशाद, अनुज सैनी सहित मीरापुर व खतौली के पत्रकार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here