Thursday, January 23, 2025

भीमराव अंबेडकर एवं महावीर जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Must read

मुजफ्फरनगर: गाँधीनगर स्थित कार्यालय पर भीमराव अंबेडकर एवं महावीर जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रक्तदाता होने रक्तदान किया
इस अवसर पर गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा.संदीप शर्मा व जिला सह संयोजक डा.शैलेन्द्र त्यागी, डा.प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय द्वारा भेजी गई ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और डॉक्टर संदीप शर्मा जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और चिकित्सा प्रकोष्ठ के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी को रक्तदान की उपयोगिता के बारे में बताया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा विश्व वंदनीय 1008 भगवान महावीर के 2622 वे जन कल्याण महोत्सव के पावन पर्व पर सभी को महावीर जयंती व वैशाखी पर्व पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी और बताया कि भगवान महावीर ने अपने विचारों व आदर्शो से समाज को मानवता, सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया उनके द्वारा दी गई शिक्षाए एवं सिंद्धात समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।