भगवान महावीर स्वामी की 2641 वी जयंती धूमधाम से मनाई

0
213

नजीबाबाद। भगवान महावीर स्वामी की 2641 वी जयंती पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में पालकी यात्रा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रधान दीपक जैन व मंत्री नीरज जैन के दिशा निर्देशन में पालकी यात्रा श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला नादेहिंद, दीवान परमानंद, संतोमालन, श्यामली, कटराचेतराम, चौक बाजार ,कल्लू गंज, बालक राम, श्री दिगंबर जैन सरजायती मंदिर सोते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पर समाप्त हुई। पालकी यात्रा में नवनिर्मित पालकी में भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी। जिसे दिगंबर जैन समाज के 4 व्यक्ति नंगे पैर अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे। पीछे-पीछे जैन श्रद्धालुगण नंगे पैर भगवान महावीर स्वामी की जय, एक दो तीन चार जैन धर्म की जय जय कार, कौन कहता है भगवान दिखते नहीं मन की आंखों से देखते नहीं कौन कहता है भगवान मिलते नहीं हृदय की गहराइयों से ढूंढते नहीं आदि गगनभेदी नारों और जयकारों को लगाते चल रहे थे। पालकी यात्रा का जितेंद्र जैन, पत्रकार, मनीष जैन, स्वाति जैन ,विमल जैन, बीना जैन ,उषा, स्नेह जैन, सौरभ जैन, प्रिंस जैन, शारदा जैन, निशु जैन ,साहू दीपक जैन, वंदना जैन, अंकुर जैन, रैना जैन, प्रधान दीपक जैन, आदि जैन श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर भगवान महावीर की आरती उतार कर स्वागत किया।
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर की मूर्ति को पांडुक शिला पर विराजमान कर नहवन व शांति धारा की गई तथा सभी ने उन्हें नमन किया।
पालकी यात्रा में कुमकुम जैन, दीपक जैन, संजय जैन पत्रकार, शामला जैन, संदीप जैन, जिनेश्वर दास जैन, पारसनाथ जैन, नीरज जैन एयरटेल वाले , संजय जैन, निशु जैन, क्रमांक जैन, नमन जैन, आदि जैन, वासु जैन, विमल जैन, आशीष जैन ,कविता जैन, प्रीति बंसल, उषा अग्रवाल , अनिल अग्रवाल ,आशा जैन, संगीता जैन, सुषमा जैन, सोनू अग्रवाल आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित दिवाकर जैन ने कहा कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की आज 2641 वी जयंती है उन्होंने कहा कि सत्य अहिंसा त्याग पर आधारित उनके तपस्वी जीवन उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने का संदेश प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व में जो हाहाकार मचा हुआ है वह भगवान महावीर के आदर्शों को न अपनाने के कारण ही है। यदि आज भी उनके आदर्शों वह संदेशों को मानते हुए चला जाए तो संपूर्ण जगत में सुख शांति स्थापित हो सकती है। जैन मंदिर में आयोजित बोली कार्यक्रम में विमल जैन आगरा वालों ने शांति धारा,प्रथम कलश, शिखर कलश, शिखर के द्वितीय व तृतीय कलश की बोली सिद्धार्थ जैन व मनोज जैन तथा आरती की बोली रैना जैन ने ली। विमल जैन व बीना जैन आगरा वालों के द्वारा जैन समाज को नवनिर्मित पालकी भेंट की गई तथा उनके द्वारा भगवान महावीर का विधान भी कराया गया जिसमें जैन समाज के सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंकुर जैन व मंजू जैन के द्वारा पांडुक शिला व कुबेर कलश समाज को प्रदान किया गया। जैन समाज के द्वारा चारों लोगों को अंग वस्त्र गले में पहना कर उनका सम्मान किया गया तथा उनका आभार व्यक्त किया। महावीर विधान पंडित दिवाकर जैन की देखरेख में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here