- “निशुल्क रक्तदान शिविर” में 142 लोगो ने रक्तदान कर लोगो के जीवन बचाने की ली शपथ
- आयुष्मान भारत,प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से अब निजी हस्पतालो एवं मेडिकल कॉलेज में भी बी.पी.एल. कार्डधारकों एवं गरीबो के लिए लाखो रूपये का ईलाज एवं आपरेशन बिल्कुल मुफ्त: डा.सुधीर गिरी
- प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति यदि वर्ष में दो बार भी रक्तदान करे तो अकेले भारतवर्ष में सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य कारणो से प्रतिवर्ष होने वाली बीस लाख से अधिक मौतों को रोका जा सकता है: डा.राजीव त्यागी
मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान ने विख्यात कम्पनी जुबिलेंट लि. के साथ मिलकर दो दिवसीय वृहद/निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें दो दिनो में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 142 यूनिट रक्तदान करके लोगो का जीवन बचाने की शपथ ली।
वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं जुबिलेन्ट फाउन्डेशन लि. की ओर से आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, जुबिलेन्ट निदेशक सुनील दीक्षित, कुलपति प्रो. पी.के भारती, वित्त अधिकारी सुरेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.के.कालिया आदि ने फीता काटकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत सरकार की गरीब लोगो को मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ से सरकारी हस्पतालो के साथ-साथ विम्स एवं प्रदेश के अन्य निजी मेडिकल कॉलेजो में प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की गयी हैं। अब गरीब व्यक्ति भी बिना पैसे के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन एवं मंहगे ईलाज मुफ्त में करवा सकता हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.अवधेश शर्मा, डा.सुजीन्द्र फोगाट, डा.नितिन सिंह, मेरठ परिसर से डा.प्रभात श्रीवास्तव अलका सिंह, डा.दीपक अग्रवाल, डा.इकराम ईलाही एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।