नहटौर। राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय आकू में स्वच्छता मिशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयोजित कला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अध्यापक मोहसिन रजा ने फीता काटकर किया।
मंगलवार को स्कूल में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें जल-बचाव और साफ-सफाई आदि के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसका विषय साफ-सफाई एवं जल संरक्षण पर केंद्रित रहा। प्रतियोगिता में 3 सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन किया गया जिनमें कक्षा 5 की छात्रा सायमा प्रथम, कशक द्वितीय एवं कक्षा 4 की छात्रा सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों छात्रों को मोहसिन रजा और टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक बेबी चौधरी, कोऑर्डिनेटर दीपू कुमार, कैमरामैन शुभम यादव उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved