समाजसेवी नौशाद अख्तर सैफी ने कराया रोजा इफ्तार का आयोजन

0
296

नजीबाबाद। समाजसेवी नौशाद अख्तर सैफी के द्वारा स्थानीय होटल कान्हा पैलेस पर एक वृहद रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमे सभी धर्मो के लोगों ने शिरकत कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी-भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर नजीबाबाद सपा विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि रोजा हमे गरीब की भूख-प्यास का एहसास कराता हैं और यह नसीहत करता है की हमे दुख-दर्द में उनके काम आना चाहिए।
चेयर पर्सन पति व पूर्व चेयरपर्सन मौज्जम खां एडवोकेट ने कहा कि गरीबों,मजलुमों की भूख-प्यास का एहसास करना ही रोजा हे। रोजा हमे जहां बुराइयों से रोकता है, वहीं गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है।
समाजसेवी व अफ्तारी कार्यक्रम के आयोजक नौशाद अख्तर का कहना है कि रोजा अफ्तारी कराना खुदा की इबादत करना है। सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने हिसाब से खुदा की इबादत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां यह रमजान का पाक महीना है। इस महीने में हम लोग ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करते हैं व ज्यादा कुरान पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि रोजा रखना एक खुदा की इबादत करना है और रमजान के इस महीने में गरीबों के लिए हम लोग जकात भी निकालते हैं। इसके साथ ही कोशिश करते हैं कि हमसे खुदा की इबादत में कोई गलती ना हो।
रोजा अफ्तारी प्रोग्राम में शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिसमें हाजी तस्लीम विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष के पति मोअज्जम खां एडवोकेट, सभासद शकील अहमद, नौशाद सैफी, शमीम अहमद, हासिम अहमद, नासिर अहमद आदि शहर के गणमान्य लोग व पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने मुल्क के अमन के लिए दुआ के साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए भी दुआएं की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here