ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर मेहनत करे शूटर: एसपी

0
287
  • दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर चार दिनी चैम्पियनशिप शुरू

बिनौली। जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर सोमवार को दादी चन्द्रों तोमर की स्मृति में चार दिवसीय प्रथम दादी चंद्रो तोमर मैमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने फीता काटकर व रेंज पर निशाना लगाकर किया।
उन्होंने स्व.दादी चंद्रो तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शूटिंग से जनपद में बहुत परिवर्तन आया है,शूटर दादी का सपना पूरा हो रहा है। जौहड़ी के शूटरों ने विश्व में पहचान बनाई है। शूटर दादी चंद्रो तोमर से प्रेरणा लेकर शूटर ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर मेहनत कर अपने गांव व देश का नाम रोशन करें। चन्द्रों फाउंडेशन के महासचिव सुमित राठी, अंतरराष्ट्रीय शूटर शैफाली तोमर ने एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन हसन मलिक ने किया।

जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर चैम्पियनशिप उदघाट्न करते एसीपी बागपत।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह उर्फ बबलू, विनोद तोमर, संजीव तोमर, महबूब पठान, वाजिद अली, बिट्टू खान, सचिन कौशिक, अमित श्योरान, नदीम मंसूरी, कोमल काकरान, हिना मलिक आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here