Thursday, January 23, 2025

ज्योतिबा फुले ने जलाई थी शिक्षा और समाज के उत्थान की ज्योति

Must read

  • समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने और शिक्षा की ज्योति जगाने का लिया आज सभी ने संकल्प

मेरठ: महात्मा ज्योतिबा फूले सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में सोमवार को मलियाना होली चौक पर महात्मा ज्योतिबा फूले का 195वां जन्मोत्सव मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मलखान सैनी ने की और संचालन सुमित सैनी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले भारत माता एवं डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज सुधार में महात्मा ज्योतिबा फुले का बड़ा योगदान है। जिसको पूरा समाज कभी भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करते हुए शिक्षा के पथ पर चलकर समाज को एकत्रित कर आगे बढ़ने का समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी होती है,तब कहीं जाकर समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेगा। आज सभी वर्ग की बेटियां शिक्षित होकर सभी क्षेत्र में आगे बढ़ कर युवाओं के बराबर कार्य कर रही हैं,
इसलिए आज सैनी समाज को भी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाकर और एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य निरंतर करते रहना होगा।
भाजपा नेता समय सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फूले माता सावित्रीबाई फुले ने देश के दबे कुचले सभी समाजों का उत्थान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने उस समय शिक्षा के मंदिर संचालित किए,जब कुछ लोगों द्वारा दलित-पिछड़े लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था। लेकिन ज्योतिबा राव फूले अपने मिशन पर डटे रहे और एक दिन वह आया कि अनादर करने वाले लोग भी उनके साथ खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को उनके मिशन को आगे बढ़ाएं रखना है। भाजपा नेता डा.चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने जातिवाद, छुआछूत व आडम्बर वाद के खिलाफ मुहिम शुरू की थी। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया उनके लिए विद्यालय खोले और स्वयं पढ़ाने का कार्य किया। महात्मा ज्योतिबा फुले के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को उनके द्वारा दिए गए वचनों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में महात्मा ज्योतिबा राव फुले सावित्रीबाई फुले और डॉक्टर अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर कैलाश चन्द भारती, वीर सिंह सैनी पार्षद, संजय सैनी पार्षद, रेनू सैनी पार्षद, प्रेमचंद सैनी पूर्व पार्षद, पदम सिंह सैनी, इंद्रपाल सैनी, भोपाल सैनी, लख्मी चंद सैनी, गोपाल सैनी, मनोज सैनी, उमेदपाल सैनी, ईश्वर सैनी, नरेश सैनी, पंकज सैनी, संजय सैनी, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, अजय सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।