Thursday, January 23, 2025

निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Must read

बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल बिजनौर द्वारा कस्बा झालू में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 106 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की बिमारियों जैसे त्वचा रोग, दौर्बल्य कास, श्वास, यकृत एवं स्त्री रोगों से संबंधी विकार, जोड़ोे से संबंधित बीमारियों का परीक्षण तथा चिकित्सा परामर्श के साथ तीन दिन के लिये निःशुल्क औाधियों का भी वितरण किया गया। विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के प्राचार्य/अस्पताल अधीक्षक वैद्य संदीप अग्रवाल ने रोगियों को मुख्य रूप से आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल में दी जा रही सभी सुविधाओं से अवगत कराया। काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जटिल से जटिल व्याधियों का इलाज लागत मूल्य पर किया जा रहा है, जिसका अधिक से अधिक रोगियों को लाभ लेना चाहिए। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डा.नितिन कुमार कोठारी, डा.नृपेन्द्र कुमार आर्य, डा.फरहत तथा हाॅस्पिटल स्टाफ अंकित, किरण एवं अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शिविर को सफल बनाने में शुभम कुमार का विशेष सहयोग रहा।