आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एल्यूमनाई मीट “समागम-2022” में झूमे छात्र-छात्राएं

0
212
  • जस्सी गिल के ‘एन्ना चाह्नी आ’ पर एल्युमिनाई ने मचाई धूम,देर रात तक थिरके युवा

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शनिवार को एल्यूमनाई मीट “समागम-2022” में पूरा मेरठ झूमता नजर आया। हर साल की तरह इस साल भी स्टार नाइट में देर रात तक विद्यार्थियों और पुरातन छात्रों का जमावड़ा लगा रहा। वंस मोर के शोर और नाचते-थिरकते युवाओं की ऊर्जा ने स्टार नाइट में चार चांद लगा दिए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने हर साल की तरह इस साल भी एल्यूमनाई के लिए स्टार नाइट का शानदार आयोजन किया। अपनी पंजाबी बीट्स के तड़के पर युवाओं को थिरकने के लिए मजबूर करते हुए जस्सी गिल और बब्बन राय के रंगारंग कार्यक्रम ने समां बांध दिया। पुरातन छात्र -छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए और तालियों की करतल ध्वनि से कलाकारों की हौंसला अफजाई की। हरेक गाने के बाद वन्स मोर गूंजता रहे।
पुरातन छात्रों ने पुराने दिनों की स्मृतियां साझा करते हुए उन्हें आमंत्रित किए जाने पर आईआईएमटी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएमटी के समूह के चेयरमेन और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डा.मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। मेरा पूरा जीवन कॉलेज को समर्पित रहा। आगे बढ़ने और कुछ बनने की सीख मुझे यहीं से मिली। आज मुझे गर्व है कि इस महाविद्यालय से निकले लोग पूरे विश्व की सेवा कर रहे हैं। मॉल रोड स्थित दो कमरों के संस्थान से चलकर आज आईआईएमटी समूह उत्तर भारत का जाना-पहचाना नाम है। आईआईएमटी समूह के विभिन्न कॉलेज को मिलाकर विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना गर्व की बात है।
आईआईएमटी आज यदि एक ब्रांड है तो उसमें छात्रों की भी महती भूमिका है। कॉलेज का विजन छात्रों के कठिन परिश्रम और ईमानदार प्रयासों पर निर्भर करता है। कोई भी कॉलेज इस प्रतिस्पद्र्धी दौर में टिका नहीं रह सकता, यदि उसके छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन को न स्वीकारें। पुरातन छात्र काॅलेज का प्रतिबिंब होते हैं, जिन्हें देखकर उस काॅलेज की गुणवत्ता और वास्तविकता का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए संस्कारवान होने की प्रेरणा दी। श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि जो सम्बन्ध एक बार बन जाता है उसे निरन्तर निभाना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। आज जो पुरातन छात्र समूह यहां एकत्रित है, वह इसी को प्रतिबिम्बित करता है। सभी छात्रों ने श्री योगेश मोहनजी गुप्ता का करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया।
इसके उपरान्त कालेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें अलग-अलग तरह के मनमोहक नृत्य एवम् गीत प्रस्तुत किये गये। पुरातन छात्रों ने भी बढ-चढ़ कर मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आनन्द लिया तथा अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया। सभी छात्र एक दूसरे से मिलकर खुश हुए और इस दिन को यादगार बताया।
शाम ढलते ही आईआईएमटी युनिवर्सिटी में जस्सी गिल और बब्बल राय ने स्टेज संभाल लिया और काफी देर से इंतजार कर रहे पुरातन छात्रों में फिर से जोश आ गया। जस्सी के गीतों का जादू युवाओं पर असर दिखाने लगा और कोई भी खुद को ठुमके लगाने से न रोक सका। सभी वन्स मोर, वन्स मोर करते नजर आए। देर रात तक चले सेलीब्रेशन ने शाम को यादगार बना दिया।
जश्न से निकलने वाले छात्रों ने इस दिन को यादगार बताया और विश्वविद्यालय की यादों में इस दिन को जोड़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। अगले साल फिर आने के वादे के साथ पुरातन छात्रों के ग्रुप एक दूसरे से विदा हुए। कार्यक्रम समन्वयक डा.पूजा वशिष्ठ ने बताया कि दिल्ली-मुंबई के अलावा अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया और दुबई से भी एल्युमनाई मीट में शिरकत करने के लिए पुरातन छात्र यहां पहुंचे हैं।
संस्थान के चेयरमेन और कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता द्वारा पुरातन छात्रों को उपहार और भेंट देकर सम्मानित किया। कुलपति डा.दीपा शर्मा, कुलसचिव डा.वीपी राकेश, प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल, प्रति कुलपति डा.एसपी पांडे और सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष के अलावा सभी शिक्षकों और हजारों की तादात में विद्यार्थियों ने रंगारंग जश्न की रात को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here