Thursday, January 23, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ

Must read

  • संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति की पाठशाला है सुभारती विश्वविद्यालय: मुख्य अतिथि, मंडलायुक्त मेरठ, सुरेन्द्र सिंह
  • देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं कर रहे है शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल के साथ विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जे.एस.सरन, पैरा ओलम्पियन दीपेन्द्र सिंह गिल एवं सुभारती विवि की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.संदीप कुमार ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को पौधा भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सभी अतिथियां का स्वागत पौधा भेंट करके प्रकृति बचाओं संकल्प के साथ किया गया।
स्वागत भाषण को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने सभी अतिथि सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया है। उन्होंने नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भी धन्यवाद देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेरठ की क्रान्तिधरा हमेशा से देश के लिये गौरव का केन्द्र रही है। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती और जिस प्रकार चंद्रो व प्रकाशो दादी ने अपनी शूटिंग प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है, इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय पूरी तत्परता से करके सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर रहा है, इससे प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने विशेष कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने आदर्श, संस्कारों एवं राष्ट्रभक्ति के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणा स्त्रोत है।
कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिहृ भेंट करके सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिहृ भेंट करके सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जे.एस. सरल, पैरा ओलम्पियन दीपेन्द्र सिंह गिल, मुम्बई विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर मनीष लोहिया ने अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती विश्वविद्यालय की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के निर्देशन में विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस शूटिंग चैंपियनशिप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, डा.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय, केरला विश्वविद्यालय, हिमाचल विश्वविद्यालय, इग्नू विश्वविद्यालय, आईआईटीई गुजरात, महातमा गांधी विश्वविद्यालय जयपुर, मणिपुर विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, मुम्बई विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय सहित देशभर के 205 विश्वविद्यालयों के शूटिंग खिलाड़ी अपने कोच व टीम मैनेजर के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है।
खेल के क्षेत्र से डा.बरखा भारद्वाज, मुकेश चौधरी, मनीष बालियान, दीपक सूरी, फरीदुद्दीन, विक्रम सिंह, अभिषेक वशिष्ठ, जय मेहता, वेदप्रकाश, रमेश शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
फाईन आर्ट एवं योगा कॉलिज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच का संचालन डा.नीरज कर्ण सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौडा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, डा.विवेक कुमार, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.नीरज कर्ण सिंह, डा.आर.के.घई, डा.पिंटू मिश्रा, डा.मनोज त्रिपाठी, डा.शशीराज तेवतिया, डा.महावीर सिंह, डा.भावना ग्रोवर, डा.सोकिन्द्र कुमार, डा.मनोज कपिल, ई,आकाश भटनागर, डा.मंजू अधिकारी, डा.प्रवीण, डा. अतुल, डा.दीवेश चौधरी, डा.माजिद, डा.दीपक राघव, सोनिया राना, निशा सैनी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।