बाल्मीकि समाज ने सतीश बरनावा को 96 का चौधरी बनाया

0
230

बिनौली। बरनावा गांव में शनिवार को बाल्मीकि समाज के सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से सतीश धिगांन बरनावा को 96 का चौधरी नियुक्त कर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। आयोजित सम्मेलन में जनपद बागपत, मेरठ, मुज्जफरनगर, शामली के 96 गांव के बाल्मीकि समाज के लोग पहुचें। सम्मेलन का संचालन करते हुए कृष्णपाल धिगांन ने बताया कि अब से पहले बरनावा निवासी स्व.जनेश्वर 96 के चौधरी थे,उनका 6 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। तब से अब तक चौधरी पद खाली था। 96 गांव से आये बाल्मीकि समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से सतीश धिगांन बरनावा को 96 का चौधरी नियुक्त किया है। सतीश के चौधरी बनने पर सर्वसमाज के लोगों ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

बाल्मीकि समाज 96 के चौधरी सतीश धिगांन का स्वागत करते समाज के लोग।

सम्मेलन की अध्यक्षता म्हंतिराम बरनावा ने की। सम्मेलन में रतनलाल प्रजापति, रोशन खटीक, जमशेद पठान, बाबू कुरेशी, रफीक, रंजीत, आदेश शर्मा, टिन्नी त्यागी, पूर्व प्रधान बसपाल रामकुमार, श्यामलाल, सुदेश, राजू, राममेहर, रामबीर, विनोद, मदनलाल, राधेश्याम सहित 84 चौधरी सिसौली गोपीचंद, कैराना चौधरी मोनू, बड़ौत चौधरी इतवारी 360 बागपत चौधरी नोराज, 24 चौधरी निरपुड़ा धर्मबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here