Thursday, January 23, 2025

जानसठ में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ विधान परिषद चुनाव

Must read

जानसठ। जानसठ परिसर स्थित मतदाता बूथ पर ब्लॉक जानसठ, नगर पंचायत मीरापुर व जानसठ के कुल 217 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने भी जानसठ ब्लॉक में पहुंचकर अपना मत डाला। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा की एकतरफा जीत का दावा भी किया। मतदाता बूथ पर उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कस्बे को जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ मेन बाजारों में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई।