मां भगवती के जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु

0
207
बागपत के निबाली गांव में हुए मां भगवती के जागरण में पहुंचे अतिथि

बागपत। निबाली गांव में मॉ भगवती का विशाल जागरण हुआ। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया। पूरा पंडाल मां भगवती के जयकारों से गूंज उठा।
प्रमुख समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय डीलर के सौजन्य से हुए जागरण में दिल्ली के टी-सीरीज कलाकार सविता चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, नीरज शर्मा व विजय धामा ने मां भगवती के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी को भक्ति में डूबो दिया। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, दर पे तेरे आये है सवाली, कभी फुर्सत हो तो जगदम्बा जैसे भजनों को सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालु अपने पैरों को नहीं रोक पाये और बीच पंडाल में ही झूमने लगे। प्यानो, चांगो व ड्रम सेट से निकलने वाली आवाज हर किसी को लुभा रही थी। पूरी रात श्रद्धालु मॉ की भक्ति में डूबे रहे। जागरण में छोटू राजस्थानी एण्ड पार्टी द्वारा मां दुर्गा, राधा-कृष्ण व शिव-पावृति की एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। सुबह के समय तारामती की कहानी सुनाई गई और उसके बाद सभी को हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी, पीसीएस ऑफिसर भारती धामा, देवेन्द्र धामा, संजय प्रधान, जितेन्द्र राणा, देवदत शर्मा, गोल्डी कुशवाह गौरीपुर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here