Thursday, January 23, 2025

श्री चंडी जी की पालकी यात्रा का श्रद्धालु कर रहे हैं अभिनंदन

Must read

हापुड़ । नवरात्र के छठे दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर, शिवपुरी से हरमिलाप मंदिर से रेनू सभासद वाली गली से पीर वाली गली से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर समापन हुई। पालकी यात्रा का जगह-जगह पर फूलों से भव्य स्वागत किया गया एवं पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी के जयकारों एवं भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया।
इस दौरान पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल, देवेश शर्मा, विनय प्रकाश, नवीन आनंद, राहुल कंसल, नरेश शर्मा, संजय अग्रवाल, मनु गर्ग, अखिल अग्रवाल, पंकज त्यागी, निखिल जैन, हेमंत त्यागी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।