- अनिल कुमार व सीमा ने जीती विवेक मैराथन
बिजनौर। विवेक काॅलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पुरुष वर्ग में अनिल कुमार तथा महिला वर्ग में सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग में राॅबिन सिंह तथा महिला वर्ग में शीबा रही तथा तृतीय स्थान पर पुरुष वर्ग में विनीत कुमार एवं महिला वर्ग में अक्षी रही। इसके अलावा प्रथम 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। मैराथन में प्रथम पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये महिला व पुरुष दोनो वर्गो को अलग अलग दिये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बहुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मैराथन का शुभारम्भ प्रातः7:00 बजे नेहरु स्टेडियम से जिले के मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह, महाविद्यालय केे चैयरमेन अमित गोयल सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल व अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से घ्वज दिखाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह ने कहा कि वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा विश्व स्वास्थय दिवस की इस वर्ष की थीम हमारी धरती हमारा स्वास्थय है। उन्होने कहा कि रखना है अगर धरती आज हमें अपने स्वास्थ्य के साथ अपनी धरती के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। धरती स्वस्थ है तो कई बीमारिया अपने आप समाप्त हो जायेगी।
इस अवसर पर विवेक काॅलेज के संदीप, मयंक, ओजस, गौरी, अक्षित, फिजा, पूजा, अंशु, अनुप्रिया, रुबि, अक्षय, ईशिता, भावना, विशाल, प्रयांशि, श्रटि, दिव्यांशु, मनीा प्रियंका, सागर, हरिओम, सौरभ, वर्तिका आदि द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति, खेला इंडिया, राजस्थानी फोक, मै लड जावा, रंग दे बसन्ती, माइम, सख्त जान, लहरा वो झंडा, सुन्दरी, ताल से ताल मिला आदि को बहुत पसन्द किया गया।
विवेक मैराथन नेहरु स्टैडियम से प्रारम्भ होकर शक्ति चौक, थाना कोतवाली, बुखारा रोड होते हुये जानी का चैराहा से नूरपुर रोड पर स्थित विवेक काॅलेज पर समाप्त हुयी। इस मैराथम में पाॅच चैक पोस्ट बनाये गये थे जिसमें सभी प्रतिभागिायों के चैस्ट नम्बर को सत्यापित किया गया। इस प्रतियोगिता में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं तथा बुजुर्गो ने प्रतिभाग किया। महिलाओं व पुरुषों द्वारा इस कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम में काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि आज स्वास्थ्य दिवस सभी छात्र/छात्राओं से अपने स्वास्थ्य के साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान रखने तथा पर्यावरण का ध्यान रखने की अपील की तथा कहा कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिये। खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ हमारी इम्युनिटि को भी बढ़ाते है।
कार्यक्रम का संचालन डा.फरहत व विश्वजीत द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।