जानसठ। विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के विरोध में जानसठ कस्बे के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधन एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने और न ही पीड़ितों को कोई मुआवजा दिए जाने पर रोष व्यक्त किया। विश्व हिंदू परिषद के जानसठ प्रखंड के अध्यक्ष शशिकांत राजवंशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के करौली में दिनांक 2 अप्रैल दिन शनिवार को नववर्ष के अवसर पर रैली निकाली जा रही थी जिसमें संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा अपने धार्मिक स्थल एवं घरों की छतों से रैली में शामिल लोगों पर पत्थर एवं सिलओं से बर्बरता पूर्वक हमला किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बाद करौली क्षेत्र में बहुसंख्यक समाज के घरों एवं दुकानों व वाहनों में आग लगा दी गई तथा लूटपाट की गई और रैली में जा रहे लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।
उक्त प्रकरण में राजस्थान सरकार द्वारा उपद्रवियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही पीड़ितों की कोई मुआवजा व सुरक्षा दी गई,जिस कारण बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इसी के विरोध में जानसठ विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य मार्ग से एक विशाल जुलूस निकालते हुए पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाया। एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार को अनिल कुमार सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, बृजेश कुमार उपाध्यक्ष प्रखंड जानसठ, अंकुर राजवंशी, प्रवेंद्र कुमार चेयरमैन जानसठ, नितिन सैनी, डा.सतीश खटीक, बृजेश रस्तौगी, अनुज सैनी सभासद, अमित सैनी,मनोज सैनी, अक्षत जैन, गुलशन गुप्ता, नवीन सैनी सहित दर्जनों विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved