Thursday, January 23, 2025

पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार केपी मलिक को पौधा भेंट कर सम्मानित किया

Must read

बड़ौत: जल संरक्षण में सहयोग देने तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने के लिए बुधवार को भाजपा के बड़ौत विधानसभा के विधायक व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार केपी मलिक को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री को पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना व सदस्यों ने पौधा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर पौधारोपण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि ऐसे बहुत ही कम मनुष्य है जो प्रकृति से अथाह प्रेम करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।ऐसी शख्सियतों का हमें सम्मान करना चाहिए, क्योंकि आज बहुत ही जरूरी हो गया है कि हम प्रकृति, पेड़-पौधे, हरियाली के प्रति विशेष ध्यान दें। राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप, बाढ़, सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। सड़क पर कूड़ा ना फेंके और ना ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं। मौके पर उपस्थित सभी ने प्रकृति व जनसेवा के लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के समस्त कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिग्विजय ढाका, संजीव सिंह,हरेंद्र व पंकज तोमर आदि मौजूद रहे।