अधिवक्ताओं ने मनाया नव संवत्सर समारोह

0
306
बागपत कचहरी में नव संवत्सर पर अपने विचार रखते अधिवक्ता

बागपत। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश बागपत जिला ईकाई द्वारा नव संवत्सर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विपिन त्यागी अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अरूण रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा नव संवत्सर के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि हिन्दू नववर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है। ऋतु परिवर्तन होता है। राजा विक्रमादित्य द्वारा आरंभ किए जाने के कारण विक्रम संवत कहा जाता है। अब समाज में जागृति आ रही है। लोगों ने हिन्दू नववर्ष भी धूमधाम से मनाना आरंभ कर दिया है। जिला प्रचारक अरूण व नीरज कुमार शर्मा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का संचालन परमवीर वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष अमित खोखर, नगेश कुमार, गगन गौड़, रोहित त्यागी, मनीष कुमार शर्मा, अरूण, निशांत शर्मा, कपिल शर्मा, शौर्य कौशिक, दिनेश कुमार, उदित प्रताप आदि समेत बहुत से अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here