जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का किया औचक निरीक्षण

0
248

हापुड़: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को नगर पालिका हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संपत्ति लिपिक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। जबकि बिना बताए अवकाश पर रहने वाले मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव को शासन को लिखने की चेतावनी दी।
डीएम अनुज सिंह ने एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान केई साथ नगर पालिका के टैक्स कार्यालय, लेखा विभाग, जल कल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों की जांच की। लेखा विभाग में संपत्ति का ब्यौरा सही नही पाए जाने पर डीएम ने संपत्ति लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। इसके अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव के गैर हाजिर होने पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर मुख्य सफाई निरीक्षक के खिलाफ शासन को पत्र भेजने की चेतावनी दी।
इसके अलावा लाइब्रेरी का निरीक्षण कर पानी की व्यवस्था कराने, कुर्सियों की संख्या बढ़ाने और बच्चों की मांग पर किताबे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ईओ एसके गौतम, एई जल धर्मेंद्र कुमार सत्संगी, केएनए अवधेश कुमार, इंस्पेक्टर राजकुमार आदि शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here