Thursday, January 23, 2025

एनएचएसआरसी केंद्र सरकार की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया

Must read

बागपत: जनपद बागपत में एनएचएसआरसी केंद्र सरकार की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया ।एनएचएसआरसी की टीम में डा. विजया सोनल द्वारा जनपद बागपत के फतेहपुर पुट्ठी हेल्थ एंड वैलनेस उपकेंद्र पर चिकित्सा सेवाओं का सुपर विजन किया।
उप केंद्र पर तैनात एएनएम एवं सीएचओ को मरीजों के उपचार संबंधित दिशा-निर्देश दिए। जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस के नोडल अधिकारी डा.अजेंद्र मलिक, सीएचसी बागपत चिकित्सा अधीक्षक डा.विभास राजपूत, डीसीपीएम नौशाद अहमद, डीआईसी मैनेजर डा.अनुज गेरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अंकित उज्जवल, बीसीपीएम रजनी, डीसीए विवेक आदि मौजूद रहे।