Thursday, January 23, 2025

अजीतनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर हुई पूजा-अर्चना

Must read

बागपत। नगर के जैन मौहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में श्री 1008 अजीतनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई। सर्व प्रथम सुबह साढ़े पांच बजे भगवान श्री 1008 श्री अजीतनाथ भगवान का शुद्ध जल से अभिषेक किया गया। उसके बाद भगवान शांतिनाथ और भगवान नेमिनाथ भगवान की वादियों पर विराजमान चौबीस तीर्थंकर भगवानो की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। उसके उपरांत मयंक जैन के निर्देशन में देव शास्त्र गुरु, श्री अजीतनाथ भगवान और चौबीस भगवान की पूजा करके भगवान अजीतनाथ के सम्मुख निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन, पीयूष जैन, मुन्ना जैन, अतुल जैन, विनीत जैन, सुनील जैन, बिजेंद्र जैन, संजीव जैन, चुन्नू जैन, ऋषभ जैन, तन्नू जैन, यश जैन, निशु जैन आदि बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।