Thursday, January 23, 2025

भगवती विशाल जागरण का विधायक ने किया शुभारंभ

Must read

मुबारिजपुर । विकासखंड गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव सिरसा कला मैं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य मे सोमवार रात को मां भगवती देवी का विशाल जागरण का सुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। पूजा अर्चना के बाद मां भगवती देवी जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। भजनों पर सभी भक्तों ने नृत्य किया। सुन्दर-सुन्दर झांकियां निकाली गई। शेरा वालिये मां जोता वालिये व प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी आदि भजनों पर भक्त झूम उठे। दुर्गा मां शेरा वाली आदि जयकारों से पांडाल गूंज उठा। इस अवसर पर हसनपुर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, ग्राम प्रधान प्रवीन कुमार, सोनू रावत, शिवम त्यागी, बंटी गिरि, राजकुमार गौतम, बब्लू श्रीवास्तव, वरूण गिरि, कैलाश सिंह, महेश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।