डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

0
311
बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में स्थापना दिवस के मौके पर हुई नाम चर्चा में शामिल श्रद्धालु

बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम का 74 वां स्थापना दिवस एवं 15 वां रूहानी जाम ए इन्सां बरनावा में धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की तादात मे श्रद्धालु ने भंडारे की नाम चर्चा में भाग लिया। नाम चर्चा का संचालन 45 मेंबर रामकुमार इन्सान ने किया गया। कविराज जसविंदर, कंवरपाल, सन्नी, संदीप, राजेंद्र, महेश, मास्टर रामफल व ओमबीर आदि ने भजन वाणी की सेवा कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाही स्टेज को एवं समस्त आश्रम को गुरुजी के आकर्षक स्वरूपों से भव्य रूप से सजाया गया था।
नाम चर्चा में बडी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से गुरुजी के रिकार्डिंग वचन भी साध-संगत को सुनवाए गए। गुरुजी ने सर्वप्रथम साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा आश्रम की स्थापना दिवस एवं रूहानी जाम ए इन्सां की मुबारकबाद दी।गुरुजी ने फरमाया कि बेपरवाह साई जी ने और परमपिता से शाह सतनाम सिंह महाराज ने जो इंसानियत की सेवा के लिए यह सर्वधर्म संगम आश्रम बनाया है, यह बेमिसाल है। नाम चर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा लिखा 9वां पत्र भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया। आश्रम द्वारा 58 निर्धन जरुरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन भी वितरित किया गया। विभिन्न ब्लॉक द्वारा ज़रूरतमंद गरीब परिवारों को दिए गए मकानों की चाबी भी सोंपी गई।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 45 मेंबर जिम्मेदार भाई बहनों ने भंडारे की व्यवस्था में सहयोग दिया। राज्य मंत्री के.पी मालिक व बड़ौत के चेयरमैन अमित राणा ने गुरु जी का धन्यवाद दिया, जिन्होंने हमारे क्षेत्र में आश्रम की स्थापना कर सभी धर्मो के लिए भाईचारे व एकता का संदेश दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here