- सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण-बीएसए
मेरठ: बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 04 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री योगी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जनपद श्रावस्ती से करेंगे जिसका सजीव प्रसारण सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ के भी 1072 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व 14 ब्लाॅक रिसोर्स सेन्टर में भी सजीव प्रसारण की व्यवस्था करायी जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद का मुख्य कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर, ब्लाॅक माछरा तहसील मवाना में होगा।