Friday, January 24, 2025

सड़क में बने गडढों के कारण वृद्ध दंपत्ति की गयी जान 

Must read

  • शहर के दिल्ली रोड पर ट्रक से कुचलकर वृद्ध दंपत्ति की मौत को लेकर सेकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दिल्ली रोड पर लगे जाम का प्रभाव शहर की अन्य मुख्य सड़कों पर भी देखने को मिला।

शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित सड़क में बने गडढे शनिवार को जानलेवा साबित हुये। गडढों के कारण वृद्ध की मोपेट फिसल गई, जिस कारण पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक से कुचले जाने पर वृद्ध बसपा नेता व पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को भी कब्जे में लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी 55 वर्षीय बसपा नेता वीर सिंह पुत्र हुकुमचंद अपनी पत्नी सृमिष्ठा के साथ शामली से रिश्तेदारी से होकर वापस अपनी मोपेट पर सवार होकर गांव जा रहा था। जैसे ही दोनों दिल्ली रोड स्थित शमशान घाट वाली गली के पाास पहुंचे तो तभी सड़क में बने गडढों के कारण वृद्ध मोपेट से संतुलन खो बैठा और पत्नी सहित सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे भारत गैंस एजेंसी के ट्रक ने दोनों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे पत्नी सृमिष्ठा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बसपा नेता वृद्ध को जिला अस्पताल में ले जाया गया। तो उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और मौके पर लगी भारी भीड़ कोहटाते हुए वृद्धा के शव को कब्जे में ले लिया।

भारत गैंस एजेंसी का ट्रक

वृद्ध दंपत्ति के रोते हुए परिजन

सूचना पाकर वृद्ध दंपत्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनके द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर शोर शराबा किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर शांत कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर छोड़े गए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक चालक की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने बसपा नेता के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।