शामली। शहर में लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति दिलाए जाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह ने नगर पालिका की टीम को साथ लेकर शहर के फव्वारा चौक से लेकर दिल्ली रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त कराया गया।
शहर के मुख्य चैराहों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से आये दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को जिला प्रशासन के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह ने ईओ नगर पालिका सुरेन्द्र यादव व नगर पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर शहर के फव्वारा चैक से अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू दिया।
इस दौरान उन्होने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। शहर के लाल सिंह मार्किट के बाहर से एक किरयाना की दुकान के बाहर नाली पर बनाई गई पेड़ी को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम शहर के दिल्ली रोड स्थित बस स्टेंड पर पहुंचे, जहां दुकानदारों द्वारा भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, जिसके बाद टीम ने बराबर में एक टायर की दुकान से टायर जब्त किये और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके बाद टीम तेमुरशाह पहुंची, जहां कई दुकानों के बाहर से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया। बाद में टीम ने वापस फव्वारा चैक पर पहुंचकर अभियान को समाप्त किया। नगर पालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved