हिंदू नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हवन का आयोजन

0
222

शामली। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर के ठाकुर द्वारा मंदिर स्थित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कार्यलय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हवन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान कर ईश्वर से विश्व शांति की प्रार्थना की।
शनिवार को शहर के मंदिर ठाकुर द्वारा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान की, जिसके बाद आरती भी की और प्रसाद वितरित किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से विश्व शांति की प्रार्थना की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सम्पर्क किया और लोगों से अपने घरों में द्वीप जलाने की अपील की। परिवार के साथ रामायण का पाठ करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अक्षय मलिक, आशीष, दीपक वर्मा, अर्जुन गौतम, प्रमुख विपिन, विशाल भारती, रितिक, मुकेश सैनी, रोहित, सोनू, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here