मैया के जयकारों से गूंजा अवंतिका देवी का मंदिर

0
240

मुबारिजपुर। चैत्र नवरात्र एवं विक्रम संवत् का आरंभ 2 अप्रैल दिन शनिवार से हुआ जिसका समापन 11 अप्रैल दिन सोमवार को होगा। नवरात्र के दूसरे दिन विधिवत रूप से ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव व कस्बों मे दुर्गा देवी का दूसरा स्वरूप मां ब्रह्माचारिणी की की घर-घर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई, मंदिरों व घरों मे सजाये गए मां के दरबार। आपको बता दे कि ब्रह्मा का अर्थ है तपस्या, चारिणी यानी आचरण करने वाली अर्थात तप का आचरण करने वाली मां ब्रह्माचारिणी देवी की कृपा और भक्ति को प्राप्त करता है। मां भक्त को आशीर्वाद देती है। मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति अपने कार्य मे सदैव विजय प्राप्त करता है। उधर मुबारिजपुर गंगा घाट के सामने बुलंदशहर जनपद की सीमा मे अवंतिका देवी मंदिर में सेकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्माचारिणी की विधिवत पूजा की।
अवंतिका देवी मंदिर में रविवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। प्रातः 4 बजे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए। तत्पश्चात मैया का श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की गई। मंदिर की साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य एक दिन पहले ही पूर्ण कर दिया गया था। वही मंदिर के निकट का बाजार पूजन सामग्रियों से भर गया,जहां बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य भक्तों ने पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखाई दिए। मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्माचारिणी की विशेष पूजा की गई तथा शाम 7:00 बजे माता की आरती की गई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here