मुज़फ्फरनगर के नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री करेंगे 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा

0
205
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार जैन

छात्रों और अभिभावकों को पीएम से सीधा संवाद करने का इंतजार
मुजफ्फरनगर। जनपद के बघरा में स्थित नवोदय विद्यालय में इन दिनों छात्र और विद्यालय स्टाफ विशेष तैयारियों में जुटा हुआ है और लगभग सभी तैयारियां पूर्ण भी कर ली गई है, क्योंकि 1 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों से सीधा संवाद करेंगे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार जैन ने इस बाबत व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। सभी छात्र और उनके अभिभावक डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स भी देंगे।
परीक्षा के दौरान जहां एक और विभिन्न स्कूल कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों के ऊपर परीक्षा का तनाव रहता है तो वहीं उनके अभिभावक भी चिंतित नजर आते हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसी ना किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर अक्सर सीधा संवाद करते रहते हैं और इस बार बारी है छात्रों और अभिभावकों की, 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सुझाव सुनने के लिए छात्र और अभिभावक गण प्रतीक्षारत हैं।
प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने आशा जताई कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव से परीक्षा के तनाव को कम करने व छात्रों को काफी राहत महसूस होगी।
मालूम हो जनपद मुजफ्फरनगर के बघरा क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालय की उन्नति और प्रगति के लिए डा.मनोज कुमार जैन सदैव प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूल के अंदर अनेक छात्रों के हितार्थ कार्य संपन्न कराए हैं और लगातार छात्रों के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए सदैव प्रयासरत देखे जा सकते हैं।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here