नेत्र शिविर में 400 मरीजों की आंखों की जांच की

0
341

बिनौली। बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में गुरुवार को एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा की ओर निशुल्क नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 400 रोगियों के आंखों की जांच कर 70 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है।
नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ इंस्पेक्टर बिनौली देवेंद्र कुमार त्यागी ने संस्थापक स्व.ब्रह्मचारी अतुल भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व फीता काटकर किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा.आशीष, डा.संजय शर्मा, सचिन तोमर, कर्ण, किट्टू ने 400 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 70 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया,ओर 73 को चश्में वितरित किये। शिविर में राकेश जैन, सत्यप्रकाश गोयल, मा.चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, श्रवण जैन, विक्की जैन, क्षितिज कुलश्रेष्ठ, पंकज जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here