आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

0
227
आईआईएमटी विश्वविधालय के होटल मैनेजमेट विभाग के छात्र-छात्राओं ने देहरादून स्थित पाॅच सितारा होटल रमाडा बाय विनदम मे औद्योगिक भ्रमण किया।
  • विद्यार्थियों ने रमाडा बाय विनदम देहरादून में औद्योगिक भ्रमण किया

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविधालय के होटल मैनेजमेट विभाग के छात्र-छात्राओं ने देहरादून स्थित पांच सितारा होटल रमाडा बाय विनदम में औद्योगिक भ्रमण किया। होटल के ऑपरेशन जनरल मैनेजर आशीष सक्सेना ने छात्रों को ग्रुप की विभिन्न विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी पर्सनाॅलिटी, कम्यूनिकेशन, ग्रुमिग को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने होटल इंडस्ट्री में हुए तकनीकी बदलाव के बारे में भी जानकारी दी।
रमाडा बाय विनदम होटल के लर्निंग एवं डेवलेपमेंट के हेड सौरभ ने छात्र-छात्राओं को अपनी नाॅलेज को अपडेट करने एवं टेक्निकल स्किल्स बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने रमाडा बाय विनदम होटल के विभिन्न डिपार्टमेन्ट के बारे में विस्तार से बताया एवं भ्रमण कराया। इस दौरान सारे छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे।
इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान सस्थांन के डिप्टी डीन विभागाध्यक्ष निर्भय कुमार एवं सस्थांन के ट्रेनिंग एव प्लेसमेंट हेड डा.नितिन गुप्ता छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहे। सस्थांन के डीन प्रो.डा.मसूद असलम ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि शैक्षिक भ्रमण सीखने की प्रक्रिया में अत्यंत सहायक होते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here