शिवपाल ने प्रसपा की कोर कमेटी की बैठक बुलाई:मीटिंग के बाद कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं

0
305

लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार दोपहर को लखनऊ में शिवपाल यादव ने प्रसपा की कोर कमेटी के साथ बैठक की। इसमें पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा की। इसके पहले, बुधवार को सीएम योगी से शिवपाल की मुलाकात के बाद प्रसपा में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा कि पार्टी की कोर कमेटी से सहमति के बाद शिवपाल कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
बुधवार को शिवपाल से योगी की 20 मिनट की मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी योगी से मिलने पहुंचे। शिवपाल यादव के करीबियों का मानना है कि दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के समय उनको खुद फैसला करने की मंजूरी मिल गई है।
इसके बाद शिवपाल ने दिल्ली में भाजपा के नेताओं से संपर्क किया और फिर लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। यह माना जा रहा है कि यादव बाहुल्य लोकसभा सीट आजमगढ़ के शिवपाल को उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार बना सकती है या राज्यसभा भेज सकती है। उधर, शिवपाल यादव ने कहा था कि समय आने पर कोई उचित फैसला लेंगे। इससे अब स्पष्ट है कि वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
अखिलेश से मांगी 25 सीटें, मिली केवल एक
शिवपाल यादव 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के साथ आए। अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात शिवपाल यादव ने चुनाव में कई बार खुले मंच से कही। अखिलेश यादव को 25 प्रत्याशियों की सूची शिवपाल यादव ने सौंपी, लेकिन माना जा रहा है कि उनके किसी भी कैंडिडेट को अखिलेश ने टिकट तक नहीं दिया। अखिलेश ने सिर्फ शिवपाल यादव को साइकिल के सिंबल पर जसवंत नगर विधानसभा से संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़वाया था।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here