Thursday, January 23, 2025

पुरस्कार पाकर बच्चों के चहरे खिले

Must read

बिनौली। फजलपुर सुंदरनगर के पर्ल ग्लोबल एकेडमी का गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित किया। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
परीक्षाफल परिणाम की घोषणा प्रधानाचार्य शिव राजपूत ने की। उन्होंने बताया कि नर्सरी में अक्षी, एलकेजी में अदिति, यूकेजी में वेदांत, कक्षा एक में अक्षिता, दो में अक्षित, तीन में अनिरुद, चार में तृषा, पांच में नाबिया, छह में छवि, सात में अक्षिता, आठ में नमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रबंधक नीरज राजपूत में परीक्षाफल परिणाम में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नवनीत, प्रियंका, सोनिका, रीटा, रीतू आदि उपस्थित रही।