Thursday, January 23, 2025

एनएसएस शिविर का अंतिम दिन संकल्प दिवस के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

Must read

नजीबाबाद। साहू जैन महाविद्यालय के ग्राम तातारपुर लालू निश्चित गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित एनएसएस शिविर के अंतिम दिन संकल्प दिवस के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
डीएम नजीबाबाद मनोज कुमार ने स्वयंसेविकाओं को आज के समय में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए तकनीकी का उचित इस्तेमाल करते हुए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए.के.मित्तल ने स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सिंधु ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। शालू मेहरा, तनु, कामिनी, शोभा, अनु ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया। शहजादी और खुशबू ने राधा तो है बस श्याम की गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सुनैना ने नारी सशक्तिकरण पर सुंदर विचार व्यक्त किए। मनीषा ने गीत, सृष्टि, आस्था, हिमांशी ने नारी सशक्तिकरण पर जनता को जागरूक करने के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रुति वर्मा, पवनप्रीत कौर, सलोनी, अनु, प्रीति, शिवानी, आशा, हिमानी, आभा, मनीषा, कामिनी, दीप्ति, अंकिता तिवारी ,यासमीन आदि स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डा.नरेंद्र पाल सिंह, डा.ओमवीर सिंह , डा. शुभा माहेश्वरी, डा.बलराम सिंह, डा.रीना, डा.हरप्रीत सिंह, डा.नीलम बालियान, डा.परमिल कुमार, डा.अनिल कुमार, डा. शैलेंद्र सिंह, डा.दीपक त्रिपाठी, डा.मुकेश कुमार, डा.गौतम बनर्जी, डा.हरविंदर सिंह, डा.अरुण देव जयसवाल, अनिल कुमार राजपूत, जयेश कुमार, डा.देवेंद्र कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार, अनुराग कुमार सिंह, सूर्यकांत भारती, डा.दिव्या बाला पाठक, लायबा नूर , रितु प्रजापति, नितिन कुमार, जया चौधरी, नोरोन अंजुम, शिवानी चौधरी, ज्योति तेजवान, निशा सैफी आदि उपस्थित रहे।