Thursday, January 23, 2025

आबकारी, सर्वे विभाग, नजारत कार्यालयों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Must read

  • कार्यालय में रहे साफ सफाई व फाइलों का रख रखाव हो अच्छा : जिलाधिकारी

बागपत : जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आबकारी विभाग, सर्वे विभाग, नजारत आदि कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा रिकॉर्ड फाइल आदि का सुरक्षित रखने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रहनी चाहिए। वित्तीय वर्ष का आज अंतिम दिन है। वित्तीय संबंधित कोई फाइल बजट के सापेक्ष लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में समय से आएं और जनता की जो भी संबंधित समस्या है उनका तत्परता के साथ निष्पादन करें।
उन्होंने कहा कार्यालय में टीम के रूप में सभी कर्मचारी मिलकर कार्य करें और जनता को अनावश्यक रूप से किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने ना पड़े। हम सबको अपने मिले दायित्वों का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करना है और जनता की समस्याओं का समाधान करना है।