Thursday, January 23, 2025

विवेक काॅलेज के छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया स्मार्टफोन का वितरण

Must read

बिजनौर। सरकार की युवाओं के तकनीकि सशक्तिकरण की योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण महाविद्यालयों में प्रारम्भ कर दिया गया है जिला बिजनौर में सर्वप्रथम विवेक काॅलेज में स्मार्टफोन के वितरण का कार्यक्रम किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से बच्चे ऑनलाइन शिक्षा होने की वजह से शिक्षा से वंचित रहे गये थे। अब भविष्य में ऐसे बच्चे इन मोबाइल की वजह से अवांछित दशाओं में शिक्षा से वंचित नही रहेगें और ऑनलाइन अन्य शिक्षा के मीडिया चैनलों के माध्यम से ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह ने कहा कि सरकार का उददेश्य विभिन्न शिक्षा के क्षेत्रो में अधिक से अधिक ज्ञान छात्र/छात्राओं को पहुचाना है। अब स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जल्द ही सब स्कूलों में छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट उपलब्ध करा दिये जायेगें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह, जिला विकास अधिकारी एस. कृणा, जिला सांख्यकी अधिकारी डा.हरेन्द्र, महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, प्राचार्य डा.दीप्ती डिमरी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शालनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा.हितेश शर्मा, डा.राजीव चौधरी, डा.संजय त्यागी, डा.सर्वेश शीतल, प्रांशु कुमार प्रेरणा वर्मा, सजल अग्रवाल, गौरव का विशेष सहयोग रहा।