मेरठ: बुधवार को ऊर्जा मंत्रालय के तत्वाधान में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (भारत सरकार) का उदयम झटीकरा दिल्ली में हिंदी की कार्यशाला का बड़ा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि डा.ईश्वर चंद्र गंभीर की दो पुस्तकें “तुम मेरे बाद रहोगे कैसे” तथा “वर्तमान गजलें” का विमोचन डा.मोनू सिंह एवं सुरेंद्र कुमार उप महा प्रबंधक पावर ग्रिड और गोविंद हिंदी भाषा अधिकारी द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ई.राज कपूर, ई.नदीम, ई.रविंदर जैन, ई.रोहित अरोड़ा, राजू, राजा मोहन राव, निखिल कुमार, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
डां गंभीर की कविताओं को खूब सराहा गया।