दिव्यांग सहायता उपकरण कैंप का हुआ आयोजन

0
222
दिव्यांग सहायता उपकरण कैंप में दिव्यांगों के हाथ का नाप लेते चिकित्सक

बागपत। माता अमृतानंदमई देवी कृपा सेवा समिति एवं नारायण सेवा संस्थान द्वारा 20 वे नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग, हाथ, पांव व माप शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल,बीएसएन स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह,नारायण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा व संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग द्वारा संयुक्त रुप से मां अम्बा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दीप प्रवचन के पश्चात अरविंद संगल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना हमारा परम धर्म है।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि शिविर में 285 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 55 लोगों को ऑपरेशन हेतू उदयपुर भेजा जाएगा। 130 मरीजों को कृत्रिम अंग हाथ-पैर का माप लिया गया। 60 लोगों को फिजियोथैरेपी एक्सरसाइज के लिए बताया गया। 40 मरीजों को कैलिपर्स,शूज व वैशाखी दिए जाएंगे। 10 जून को इनका वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज रूहेला, गरिमा व तनु गर्ग ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल, सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डा.दीपक मित्तल, मीडिया प्रभारी रवि संगल, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह, डा.सुनील सैनी, संजय बंसल, मनीष भटनागर,अरिहंत जैन (सीए), नरेश पाल तोमर, अमर गोयल, डा.अर्जुन वर्मा, प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, गौरव गर्ग, शोभित गर्ग , रविंदर गर्ग, डा.नेहा गर्ग, अनीता गर्ग, विपिन गर्ग, अमरीश जिंदल, विकास जैन, जय प्रकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here