मेरठ: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक इंडियन बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं एवं सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में हमेशा ही अग्रणी रहा है। साथ ही,समाज के जरूरतमन्द लोगों तक आधारभूत एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए समाज के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु भी प्रतिबद्ध है।
भारत देश की आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मनाते हुए इंडियन बैंक, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, मेरठ द्वारा पूरे वर्ष ही कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। इसी क्रम में, मंगलवार को इंडियन बैंक ने शास्त्रीनगर स्थित मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया । इस दौरान सुजय मल्लिक, क्षेत्र महाप्रबंधक, पुनीत कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, आशीष गोस्वामी, वरिष्ठ प्रबंधक एवं मोहित राणा, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा 75 जरूरतमन्द छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग एवं पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री यथा कॉपी, किताबें, पेन इत्यादि का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, खाने – पीने के सामान का भी वितरण किया गया।
महोत्सव के दौरान सुजय मल्लिक, क्षेत्र महाप्रबंधक ने छात्र/छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि “आप लोग देश के उज्ज्वल भविष्य हैं और देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं संवारने की जिम्मेदारी हम सब की है। इसके लिए जरूरी है कि आधारभूत आवश्यकताओं के अभाव में हमारे देश के बच्चे एवं युवा पिछड़े नहीं, क्योंकि देश का वर्तमान पिछड़ गया, तो भविष्य कभी भी विकसित नहीं बनेगा। अतः सभी मन लगाकर पढ़े एवं शिक्षित बने।
इस कार्यक्रम के आयोजन एवं जरूरतमन्द बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मीनाक्षी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सरला सिक्का ने इंडियन बैंक का आभार प्रकट किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved