प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए जल टेस्ट करने और बचाने के टिप्स

0
238

बडौत: ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण विकास ट्रस्ट नोएडा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जिसमें महिला स्वयंसेवकों को पानी बचाने व टेस्ट करने के टिप्स दिए गए।
प्रशिक्षण में सहायक अभियंता राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन पुष्कर गोयल ने एफटीके वाटर टेस्टिंग प्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक की ग्राम पंचायतों से आई आशा,आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को पानी को टेस्ट करना सिखाया तथा गांवों में पानी बचाने के लिए ग्रामीणों को घर-घर जाकर जागरूक करने का भी संकल्प कराया गया। इस दौरान पानी टेस्टिंग किट भी वितरित की गई।
कार्यशाला में बीडीओ ज्योति बाला, एडीओ सुधीर कुमार, जेई जल निगम माधव मुकुंद, कोर्डीनेटर इंतखाब आलम, दीपक दुबे, जिला टीम लीडर मीनू राणा, अनिल कुमार, रवि तोमर, पूजा तोमर, पूनम चौधरी, सोनू राणा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here