Thursday, January 23, 2025

धूम-धाम से निकाली गई काली मां की भव्य ध्वजा

Must read

मुबारिजपुर। हसनपुर मुबारिजपुर विकास खण्ड गंगेश्बरी क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर मे गत वर्षो की भांति इस बार भी सोमवार को बड़ी धूमधाम से निकाली गई। मां काली की भव्य ध्वाजा मेला चामुंडा मंदिर से प्रारम्भ होकर स्कूल पर जाकर सम्पन्न हुआ। दोपहर होते ही मां काली की पूजा की जाती है। मेला देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से दर्शक आते है। मेले मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात तक मेले मे खरीदारी की गई। पुलिस प्रशासन जगह-जगह मूस्तैद रहा। ध्वजा मेले मे कलाकारो ने विभिन्न प्रकार की झांकियां निकालकर दर्शकों का मनमोह लिया। मेले मे बच्चों व महिलाओ ने जमकर खरीदारी की। कांली मां की पूजा अर्चना के बाद ध्वजा मेले देखने को भीड़ उमड़ने लगी, सुन्दर-सुन्दर झांकियां देखकर दर्शक झूूंम उठे। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष कालीचरन भगत, खेमचन्द भगत व ग्रामवासी के सहयोग से लंबे समय से कांली मां की ध्वजा निकाली जाती है। रावण,मेघनाद की सुन्दर झांकियां हरकेश और रोहताश कलाकारों के द्वारा निकाली गई।
-संवाददाता नरेन्द्र सिंह की मुबारिजपुर से रिपोर्ट