तकनीक से ही आगे बढ़ेगा हिंदुस्तान: अरविंद संगल

0
192

बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतू स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण योजना 2021-22 प्रारंभ की गई है।
साईं आईटीआई में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 35 टेबलेट छात्रों को प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा की हिंदुस्तान तकनीक से ही आगे बढ़ेगा। इस तरह की योजनाओं से छात्र-छात्राओं के भविष्य में सुधार होता है और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। प्रदेश सरकार की ओर से शहर की संस्था साईं आईटीआई में द्वितीय वर्ष के 35 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अपने पिछले कार्यकाल के अंतिम दिनों में प्रदेश में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण योजना लागू की गई थी। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व कुछ छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट मिल पाए थे। आचार संहिता होने तथा दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद इनका वितरण पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। टेबलेट वितरण योजना के अवसर पर प्रधानाचार्य विवेक मित्तल, विनित मलिक, ललित कुमार, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here