प्रत्येक पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ विकास की गंगा बहाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य
नहटौर। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य करन सिंह सैनी ने केशव प्रसाद मौर्य से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुन: प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
नगर के मौहल्ला धर्मशाला निवासी करन सिंह सैनी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए उनसे जनपद बिजनौर के हालात पर चर्चा की। करन सैनी ने उन्हें जनपद बिजनौर की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें आश्वासन दिया की सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास के लिए कटिब्द हे और दूसरी पारी में भी सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर प्रत्येक पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ विकास की गंगा बहाएंगे।