Thursday, January 23, 2025

शिक्षा के बिना किसी समाज की तरक्की संभव नहीं: योगी तेजपाल

Must read

राजस्थान सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री उर्मिला योगी को सौंपी महिला संगठन की कमान
फरीदाबाद। राजस्थान सरकार के विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी को समाज की ओर से समानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नियुक्त करने की घोषणा हुई।
कार्यक्रम का आयोजन नाथ योगी समाज विकास समिति जयपुर के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। शिक्षा की हर समाज की तरक्की का आधार है। योगी ने कहा कि समाज यदि अपनी उन्नति के रास्ते खोलना चाहता है तो उसे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों को प्राप्त करना होगा और यह अवसर शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही हमें प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि समाज को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए काम करना चाहिए। इस कार्य में सभी को एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए। योगी तेजपाल सिंह ने उर्मिला योगी को अभिनंदन पत्र एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष उर्मिला योगी ने समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनको समानित करने एवं नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपने पर धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि वह समाज की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के संरक्षक डा.रामकुमार निरंजन ने सभी को समाज में एकजुटता के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे आगे बढ़ते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह का योगी नाथ समाज विकास समिति राजस्थान के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजस्थान नाथसमाज के पूर्व महामंत्री रामकिशोर योगी, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमन लाल उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।