- एनएसएस शिविर का चौथा दिन पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया
नजीबाबाद। साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के कैंप का चौथा दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ए.के मित्तल ने स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उसके साथ ही उन्होंने सभी से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर पर्यावरण शुद्धि एवं विश्व कल्याण हेतु यज्ञ का आयोजन भी किया गया। यज्ञ में डॉक्टर हरविंदर सिंह, मिथिलेश कुमारी, डॉक्टर दीपक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।
कैंप के दूसरे सत्र में पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा.हरविंदर सिंह ने छात्राओं को पर्यावरण के महत्व के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण ही शुद्ध पर्यावरण को जन्म देता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने का आह्वान किया। सुनैना, यासमीन, श्रुति वर्मा, मुस्कान, आस्था, अनूप, अंकिता तिवारी आदि स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर बनाकर सभी को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर डा.मनीष, डा.अनिल कुमार, डा.दीपक कुमार, डा.रीना, डा.विश्वकर्मा, डा.शोभा माहेश्वरी, डा. नीलम, डा.जयेश, डा.हरविंदर, डा.ओमवीर आदि उपस्थित रहे।