बागपत। नगर के गर्ग एंक्लेव स्थित स्टडी टू सक्सेस इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कल्पना के रंग बिखेरे।
पेंटिंग प्रतियोगिता दो केटेगरी में रखी गई थी। 10 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के बच्चों ने बाल मजदूरी विषय पर अपनी पेंटिंग बनाई तथा 14 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान विषय पर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इंस्टीट्यूट की चेयरमैन टीना अरोड़ा, डायरेक्टर सुमित अरोड़ा, फाउंडर व सीईओ शुभम सिंघल तथा एमडी तनीषा सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बताया कि आगामी 3 अप्रैल को पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा और उसमें दोनों कैटेगरी से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर संजीव अजमेरिया, सागर, सूरज, नितिन, प्रवीण कुमार, अंकुश कुमार, योगेश चौपड़ा, शिवम शर्मा, शशांक गोयल, प्रज्ञा शर्मा आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved