शामली। वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन जल संरक्षण विषय पर पोस्टर एवं महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रविवार को शहर के वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा. छवि व गिरीशनारायण यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के प्रथम चरण में स्वयं सेवकों तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा जल संरक्षण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारे से लिखे पोस्टर बनाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
जिसमें विजेता ग्रुप के सदस्यों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। शिविर के दूसरे सत्र में महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रियंका प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व मानवी तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद बौद्धिक सत्र में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हेमंत टेहरी ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल बैकिंग, एटीएम का प्रयोग, एटीएम का पासवर्ड बनाना और खाता धारकों को खातों से संबंधित जानकारियां दी। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, मुकेश, दीपा, सागर आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved