Thursday, January 23, 2025

योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी में नगीना के व्यापारियों ने पूजा अर्चना कर उनके दूसरे कार्यकाल को स्वर्णिम बनाने की कामना की

Must read

नगीना। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर नगर नगीना के व्यापारियों द्वारा पंजाबी कॉलोनी स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई। योगी आदित्यनाथ का यह कार्यकाल भी स्वर्णिम रहे व उनके नेतृत्व में उत्तर ‌प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की। उसके बाद सभी व्यापारियों ने खुशी मनाते हुए एक- दूसरे को मिठाई खिलाई। यहां युवा भाजपा नेता सचिन शर्मा, हर्ष गोयल, नवीन माहेश्वरी, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, दीपक अग्रवाल(दीपक क्रॉकरी), नितिन रुहेला, विकास मल्होत्रा,चंद्रशेखर कपूर समेत तमाम भाजपाई कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा अर्चना कर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों द्वारा लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार की अपराह्न से हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह को नगीना के व्यापारियों ने अपनी दुकानों तथा आम जनता ने अपने घरों में टीवी पर लाइव देखकर खूब जश्न मनाया। नगर पालिका परिषद नगीना के सभागार में लगी बिग स्क्रीन पर भी लोगों ने योगी 2.0 सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखा और ब्रांडेड आइसक्रीम खिला कर जश्न मनाया। यहां नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मदन पाल, असलम मंसूरी,सभासद गोपाल शर्मा,मौहम्मद तालिब समेत कई सभासदों व स्टॉफ के लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह देखा।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, जिला मंत्री अनूप वाल्मीकि, नगराध्यक्ष नीरज विश्नोई, गर्वित चौधरी, विशाल अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल समेत तमाम भाजपा के तमाम स्थानीय नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल ही लखनऊ कूच कर दिया था। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने लखनऊ से फोन पर बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे लखनऊ में उत्सव का माहौल है और लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था।