Thursday, January 23, 2025

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर पौष्टिक आहार किट की जिलाधिकारी ने वितरित

Must read

  • टीबी से पीड़ित 700 रोगियों को लिया गया गोद
  • टीबी मुक्त होगा बागपत बनेगा स्वस्थ बागपत

बागपत: गुरुवार को कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जिलाधिकारी राज कमल यादव ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर क्षय रोगियों को गोद लिए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया और टीबी मुक्त बागपत बनाए जाने की शपथ दिलाई गई ।
जिसमें गुरुवार को अधिकारी,कर्मचारी स्वयंसेवी संस्था आदि ने जनपद के 700 टीवी से पीड़ित सदस्यों को गोद लिया है जिसमें जनपद में गोद लिए गए। क्षय रोगियों की श्रेणी में बाल क्षयरोगी 110, वयस्क महिला क्षयरोगी व वयस्क पुरुष क्षयरोगी 590 है जिनको 6 संस्था एवं 288 व्यक्तियों ने गोद लिया है
जिसमें जिला अधिकारी राज कमल यादव ने बागपत की जानवी व शुभांशी बच्चों को गोद लिया और उन्हें पोस्टिक आहार किट दी। गोद लिए गए छय रोगियों जी निरंतर देखभाल की जाएगी और 6 माह तक इन्हें पोस्टिक आहार दिया जाएगा जिससे स्वस्थ बागपत व खुशहाल बागपत जनपद बन पाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, डा.अजेंद्र मलिक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तुलिका शर्मा, परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर सहित स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।